भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के चौथे मुकाबले में 60 रनों से हार के बावजूद आईसीसी की जारी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान नहीं हुआ.


टेस्ट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारत को कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिला. जबकि गेंदबाज़ों की रैंकिंग में मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को फायदा हुआ है. वहीं मेज़बान टीम इंग्लैंड ने जीत के साथ-साथ रैंकिंग में भी दमदार तरीके से बढ़त हासिल की है.


बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भारत:
ताज़ा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पहले स्थान पर बने हुए है. उन्होंने इस टेस्ट में क्रमश: 46 और 58 रन बनाए जिसकी मदद से वो रेटिंग पॉइंट 937 के साथ सर्वोच्च स्थान पर कायम हैं. इस सीरीज़ में भी विराट का बल्ला खूब चला है. उन्होंने अब तक खेले मैचों में कुल 544 रन बनाए हैं. विराट टेस्ट क्रिकेट सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज़ों में 11वें पायदान पर हैं.


वहीं चेतेश्वर पुजारा भी नाबाद 132 रनों की पारी की बदौलत अपने छठे स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि इस शतक की मदद से उनके रेंटिंग अंतों तो फायदा हुआ है. उनके कुल अंक अब 763 से बढ़कर 798 हो गए हैं.


गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत:
चौथे टेस्ट में हार के बाद भी भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मेज़बान टीम के सभी 20 विकेट झटके और जिसका फायदा रैंकिंग में देखने को भी मिला.


टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी छह विकेटों के साथ एक बार फिर से टॉप-20 गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं. शमी ताज़ा रैंकिंग में 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं. शमी के साथ ही इशांत शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो इस टेस्ट में चार विकेटों के साथ 25वें पायदान पर आ गए हैं.


इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाज़ों की लिस्ट में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. बुमराह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 487 के साथ 37वें पायदान पर आ गए हैं.


रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार:


भारत के बाद बात करते हैं इंग्लिश खेमे की. इंग्लैंड की टीम को जीत के साथ-साथ रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. टीम की जीत के हीरो मोईन अली ने एक बार फिर से भारतीय टीम को साउथएम्पटन की पिच पर उबरने नहीं दिया.


मोईन अली ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए. इसके साथ ही तीन पायदान की छलांग लगाकर 33वें पायदान पर आ गए हैं. मोईन की अब कुल 543 रेटिंग अंक हो गए हैं.


उनके अलावा सैम करन को भी शानदार प्रदर्शन का जबरदस्त ईनाम मिला है. बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 29 पायदान की छलांग लगाकर वो 43वें पायदान पर आ गए हैं. करन ने इस मैच में 78 और 46 रनों की अहम पारी खेली और टीम की जीत में योगदान दिया. बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी वो 11 पायदान ऊपर 55वें स्थान पर आ गए हैं.