ODI World Cup 2023, Pakistan Cricket Team: भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इसको लेकर आईसीसी ने आधिकारिक शेड्यूल का भी एलान कर दिया है, लेकिन अब तक पाकिस्तानी टीम के भारत आने को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी सरकार से भारत आने की इजाजत मांगी थी. इसको लेकर अब पाकिस्तानी पीएम की अध्यक्षता में 3 अगस्त को अंतिम फैसला लिया जाएगा.


पाकिस्तान की सरकार ने बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में एक 14 सदस्यीय कमेटी बनाई थी. इसे भारत में होने वाले मेगा इवेंट में अपनी टीम को भेजने या ना भेजने पर एक रिपोर्ट तैयार करनी थी. अब इसपर अंतिम फैसला 3 अगस्त को आएगा. इस कमेटी की तरफ से एक सुरक्षा दल भेजने की मांग की जा सकती है. ताकि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के दौरान मिलने वाली सुरक्षा का जायजा लिया जा सके.


वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर पीसीबी एक बड़े अधिकारी ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि एक हाई-प्रोफाइल मीटिंग में टीम के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर फैसला लिया जाएगा. इसमें खेल मंत्री अहसान मजारी के अलावा अन्य कई शीर्ष अधिकारी बोर्ड और सरकार के शामिल रहेंगे.


पाकिस्तानी टीम शेड्यूल में हो सकता बड़ा बदलाव


पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के आगामी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल में शुरुआती कुछ मैचों की तारीख में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमें भारत के साथ 15 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला भी शामिल है, जो 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है. इसके अलावा टीम को शुरुआती 2 मैचों की तारीख में बदलाव हो सकता है. शेड्यूल में बदलाव को लेकर इस हफ्ते ही आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पढ़ें कैसे 2018 की दिलाई याद