ICC ODI Ranking Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बढ़त हासिल हुई है. कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में लौटते हुए दिख रहे हैं. बीते कुछ साल खराब फॉर्म में रहने के बाद विराट कोहली वापसी कर रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में उनकी रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. इस मैच में उन्होंने अर्धशतक (54) लगाया था. इस अर्धशतक से वो आईसीसी वनडे रैंकिंग मे सातवें नंबर पर आ गए हैं.
विराट कोहली बीते कुछ वक़्त पहले वनडे रैंकिंग के टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर थे. लेकिन अब, वो वापसी राह पर दिख रहे हैं. मौजूदा वक़्त में उनकी वनडे रैंकिंग 719 रेटिंग के साथ 7वें नंबर की है. कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है. भारतीय कप्तान 707 रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैं.
2023 में लगा चुके हैं 2 वनडे शतक
विराट कोहली के लिए अब तक 2023 का साल अच्छा गुज़रा है. वो इस साल कुल 9 वनडे मैच खेले चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 53.37 की औसत और 116.03 के स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 166 रनों का रहा.
वहीं, कोहली अब तक 2023 में कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 51.71 की औसत से 724 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है. वहीं, उनका हाई स्कोर 186 रनों का रहा है.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8416, वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतकों के साथ 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 37 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 4008 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...