ICC ODI Rankings: 41 महीने बाद विराट कोहली की बादशाहत खत्म, बाबर आजम नए किंग बने
ICC ODI Rankings: पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम ने वह काम कर दिखाया है जो कि पिछले चार साल में वनडे क्रिकेट में कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया था. विराट कोहली को पछाड़कर बाबर आजम दुनिया के नए नंबर वन वनडे क्रिकेटर बन गए हैं.
ICC ODI Ranking: वनडे इंटरनेशनल में 41 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत खत्म हो गई है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़कर पहला पायदान हासिल किया. बाबर आजम 865 प्वाइंट्स के साथ वनडे क्रिकेट के नए किंग बने हैं, जबकि 857 प्वाइंट्स के साथ विराट कोहली अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. रोहित शर्मा 825 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगस्त 2017 से लेकर अप्रैल 2021 तक आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर रहे. दिनों की बात करें तो आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत 1,258 दिन तक कायम रही. 2015 में पाकिस्तान के लिए वनडे करियर का आगाज करने वाले बाबर आजम ने पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप पॉजिशन हासिल की है.
बाबर आजम पाकिस्तान के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में नबंर वन का मुकाम हासिल हुआ. इससे पहले जहीर अब्बास, जावेद मियादाद और मोहम्मद यूसुफ वो तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे जिन्हें आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन की पॉजिशन हासिल हुई.
फखर की किस्मत भी चमकी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.दूसरे वनडे में 193 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले फखर को वनडे रैंकिंग में अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. तीन मैचों में 302 रन बनाने वाले फखर जमां वनडे रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
IPL 2021: मैक्सवेल पर सही साबित हो रहा है RCB का दांव, दो मैचों में वसूल किया पूरा पैसा