ICC Rankings: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी बने ODI में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, ICC रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव
ICC ODI Rankings Bowlers: वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. अब पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी वर्ल्ड नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
![ICC Rankings: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी बने ODI में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, ICC रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव icc odi rankings bowlers Pakistan Shaheen Afridi becomes world number-1 bowler in ODI major changes in ICC rankings ICC Rankings: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी बने ODI में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, ICC रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/13/a8c0ea7d75f2dbc981017c988ea48e8d1731488478243143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Afridi World Number One in ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में तूफानी गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शाहीन वनडे में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
शाहीन अफरीदी ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से जीता. ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद पाकिस्तान टीम वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई. इस जीत में शाहीन अफरीदी का भी अहम रोल रहा था.
आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शाहीन अफरीदी ने तीन नंबर की छलांग लगाई. उनकी रेटिंग अब 696 हो गई है, जो उनके वनडे करयिर की सर्वश्रेष्ठ है. अफगानिस्तान के राशिद खान 687 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शाहीन अफरीदी दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. शाहीन ने तीन मैचों में 12.62 की औसत से आठ विकेट झटके थे. इस सीरीज में हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए.
बुमराह को बिना खेले ही मिला फायदा
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को भी फायदा मिला है. हालांकि, लंबे अर्से से उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला है. बुमराह बिना खेले ही आठनें स्थान से छठे नंबर पर आ गए हैं. वहीं भारत के मोहम्मद सिराज को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह भी दो नंबर की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर आ गए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद जारी हुई ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है. एडम जम्पा चौथे स्थान से 9वें नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं जोश हेजलवुड तीन स्थान खिसक कर 10वें नंबर पर आ गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)