Imam Ul Haq overtakes Virat Kohli: पाकिस्तान के इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने बल्लेबाजों की रैकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. ICC की ताजा रैंकिग में इमाम उल हक अब वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के ही बाबर आजम मौजूद हैं. यह पहली बार है जब पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों की वनडे रैंकिग्स (ODI Batters Ran kings) के टॉप-2 पोजीशन पर कब्जा जमाया है.


इमाम उल हक को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 फिफ्टी लगाने का फायदा मिला. उन्होंने अपनी रैंकिग्स में एक स्थान का सुधार करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. ऐसे में विराट को दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसलना पड़ा. यहां चौथे नंबर पर टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं और छठा स्थान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रॉस टेलर के पास है. रासी वान डेर डुसैं, जॉनी बेयरस्टो, आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर टॉप-10 में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं.


गेंदबाजी में बुमराह से आगे निकले शाहीन अफरीदी
गेंदबाजों की रैंकिंग में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत से आगे निकल गए. शाहीन अफरीदी ने दो स्थानों का सुधार करते हुए चौथा नंबर हासिल किया है. भारत के जसप्रीत बुमराह पांचवें पायदान पर बरकरार हैं. यहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहले पायदान पर हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने भी टॉप-10 गेंदबाजों की इस लिस्ट में जगह बनाई है.






ऑलराउंडर्स रैंकिंग्स में ओमान के खिलाड़ी ने मारी टॉप-10 में एंट्री
ICC की ऑलराउंडर्स रैंकिंग्स के टॉप-4 पोजीशन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. पांचवें और छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल सेंटनर पहुंच गए हैं. दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सातवें नंबर पर फिसल गए हैं. उन्हें 2 स्थानों का नुकसान हुआ है. टॉप-10 में चौंकाने वाली एंट्री ओमानी क्रिकेटर जीशान मकसूद की रही. मकसूद ने 13 स्थानों की छलांग लगाते हुए ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में 10वां स्थान हासिल किया है.


यह भी पढ़ें..


Nikhat Zareen: बड़े इवेंट में मानसिक दबाव को सबसे बड़ी चुनौती मानती हैं निकहत, निपटने के लिये बताया यह तरीका  


खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर