बुमराह के अब 719 प्वाइंट हैं. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब वनडे में नंबर वन बॉलर बन गए हैं, बोल्ट के 727 प्वाइंट हैं. अफगानिस्तान के मुजीबुर रहमान 701 अंक के साथ तीसरे औश्र दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 674 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं.
बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर विराट कोहली और रोहित शर्मा काबिज हैं. विराट के 869 और रोहित के 855 प्वाइंट हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 829 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि वनडे सीरीज के शानदार प्रदर्शन के बाद रॉस टेलर एक स्थान की तरक्की करते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं. टेलर के 828 अंक हैं.
ऑलराउंडर्स की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर हैं. 294 प्वाइंट के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दूसरे और 278 प्वाइंट के साथ पाकिस्तान के इमाद वासिम तीसरे स्थान पर हैं.