ICC ODI Rankings: शाहीन बने नंबर वन, बाबर का ताज छीनने के करीब शुभमन; रोहित-विराट का जलवा कायम
ICC Rankings: आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी नंबर वन बन गए हैं. वहीं शुभमन गिल नंबर बनने के बेहद करीब पहुंच गए हैं.
ICC One Day International Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग में खूब फायदा मिला है. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा हाथ मारते हुए खुद को रैंकिंग में नंबर वन बना लिया है. वहीं बैटिंग में नंबर वन पर मौजूद बाबर आज़म की बादशाहत खत्म करने से शुभमन गिल सिर्फ एक कमद पीछे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-10 में रहकर जलवा बिखेर रहे हैं.
शाहीन शाह अफरीदी ने 673 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेज़लवुड को पछाड़ दिया और नंबर वन बन गए. वहीं भारत के मोहम्मद सिराज एक स्थान नीचे खिसकते हुए 656 रेटिंग के साथ नंबर तीन पर आ गए हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज नंबर चार और न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट पांचवें नंबर पर हैं. महाराज के पास 651 और बोल्ट के पास 649 की रैटिंग मौजूद है.
नंबर वन बनने के बेहद करीब हैं शुभमन गिल
भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल बीते कुछ वक़्त से वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म लगातार नंबर वन बने हुए हैं. लेकिन जल्द ही बाबर की नंबर की बादशाहत खत्म होने वाली है क्योंकि शुभमन गिल नंबर वन बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. बाबर आज़म की रेटिंग 818 है, शुभमन गिल की रेटिंग 816 हो चुकी है. ऐसे में फिलहाल दोनों की रेटिंग में सिर्फ 2 का फैसला है. विश्व कप के अगले कुछ मैचों में ही गिल आसानी से नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर सकते हैं.
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी लय में दिख रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 743 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा विराट कोहली 735 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन कोहली से एक पायदान उपर नंबर छह पर हैं. वहीं टॉप-5 में बाबर और शुभमन गिल के बाद तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक 765 रेटिंग के साथ तीसरे और नंबर चार पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 761 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें...