Shikhar Dhawan & Shreyas Iyer ICC Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में इस शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20 पायदान की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में कप्तानी कर रहे शिखर धवन 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान


वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. दरअसल, विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में 5वें नंबर पर हैं. जबकि रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में 6ठे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं.


जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर काबिज


वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-10 में महज एक भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईसीसी रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गए हैं. वह फिलहाल 97वें स्थान पर काबिज हैं. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर हैं.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli के भविष्य पर प्रज्ञान ओझा का बड़ा बयान, बोले, 'सुनने में आ रहा है कि विंडीज दौरे के बाद कोहली...'


ICC Test Rankings: टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी नंबर-1 बनने की ओर बढ़ रहे बाबर आजम, स्टीव स्मिथ को पछाड़कर टॉप-3 में पहुंचे