ICC ODI Rankings: विराट कोहली की टॉप-4 बल्लेबाजों में एंट्री, गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज नंबर तीन पर
ICC की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों में विराट कोहली टॉप-4 में एंट्री कर चुके हैं. गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज नंबर-3 पर आ चुके हैं.
Virat Kohli and Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतकों के साथ 283 रन जड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को ICC की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में चार स्थानों का फायदा हुआ है. वह आठवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को 15 पायदान का फायदा हुआ है. वह गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-3 पर आ गए हैं.
बाबर के करीब पहुंचे कोहली
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम (887) टॉप पर काबिज़ हैं. यहां दूसरे और तीसरे नंबर पर प्रोटियाज बल्लेबाजों का कब्जा है. रासी वान डेर डूसैं (766) दूसरे पायदान पर और क्विंटन डिकॉक (759) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. विराट कोहली (750) चौथे क्रम पर हैं. इसके बाद टॉप-10 में डेविड वॉर्नर (747), इमाम उल हक (740), केन विलियमसन (721), स्टीव स्मिथ (719), जॉनी बेयरस्टो (710) और रोहित शर्मा (704) शामिल हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल को भी 10 स्थानों का फायदा हुआ है. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 200 से ज्यादा रन जड़े थे. वह अब 26वीं रैंक पर आ गए हैं.
सिराज की जबरदस्त छलांग
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी लाजवाब रहा था. इसका फायदा यह हुआ कि वह अपने करियर की बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स (685) के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. यह 28 वर्षीय गेंदबाज पहले 18वें पायदान पर था.
गेंदबाजों में पहले नंबर पर ट्रेंट बोल्ट (730) काबिज़ हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड (727) का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज (685) हैं. वहीं चौथे पायदान पर मिचेल स्टार्क (665) मौजूद हैं. टॉप-10 गेंदबाजों में राशिद खान (659), एडम जम्पा (655), शाकिब अल हसन (652), मैट हेनरी (643) और शाहीन अफरीदी (641) मौजूद हैं.
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की भी गेंदबाजी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. कुलदीप ने 7 स्थाानों की छलांग लगाते हुए 21वीं रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें...