Pakistan World Number One Team in ICC ODI Rankings: पाकिस्तान ने शनिवार रात तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 59 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इसके साथ ही बाबर आज़म की टीम वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है. 


इंडिया से पांच प्वाइंट्स आगे हो गई पाकिस्तान की टीम 


अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान के अब वनडे रैंकिंग में 2725 प्वाइंट्स और 118 रेटिंग हो गई है. पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के 2714 प्वाइंट्स और 118 रेटिंग है. वहीं भारत के 4081 प्वाइंट्स और 113 रेटिंग है. टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. 




बाबर की कप्तानी में लगातार कमाल कर रही पाक टीम 


बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान ने पिछली अपनी चार वनडे सीरीज जीती हैं. अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने से पहले बाबर सेना ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था. 




श्रीलंका और वेस्टइंडीज से आगे है बांग्लादेश 


ताजा रैंकिंग में बांग्लादेश की टीम सातवें नंबर पर है. वे श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमें से भी आगे हैं. वेस्टइंडीज की टीम 10वें और श्रीलंका की टीम 8वें स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान की टीम अब 9वें नंबर पर खिसक गई है. 


आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-10 टीम 


1- पाकिस्तान 


2- ऑस्ट्रेलिया 


3- भारत 


4- न्यूजीलैंड


5- इंग्लैंड


6- दक्षिण अफ्रीका 


7- बांग्लादेश 


8- श्रीलंका


9- अफगानिस्तान 


10- वेस्टइंडीज 


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण, पढ़ें महिला टीम की किसे मिलेगी जिम्मेदारी


MS Dhoni: रांची में अपने फैन से मिले महेन्द्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल