World Cup 2023: अजय जडेजा से परेशान पाकिस्तान, बेंगलुरू में भी मारा था, चेन्नई में भी हरा दिया
ICC World Cup 2023: पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने हराया तो भी पाकिस्तानी फैन्स भारत के एक पूर्व क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का फॉर्म इतना खराब चल रहा है कि अब उन्हें अफगानिस्तान की टीम ने भी हरा दिया है. वर्ल्ड कप के 22वें मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 286 रन बनाकर पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया, और इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली. अफगानिस्तान की इस जीत में भारत के एक पूर्व क्रिकेटर का भी हाथ रहा है, जिनका नाम अजय जडेजा.
अजय जडेजा अफगानिस्तान टीम के मेंटर और असिस्टेंट कोच है. इस वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़े थे. इस वर्ल्ड कप में अजय जडेजा की निगरानी में अफगानिस्तान टीम ने अभी तक डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर काफी नाम कमा लिया. पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स अफगानिस्तान टीम के साथ-साथ अजय जडेजा की भी तारीफ कर रहे हैं. अजय जडेजा ने अपने जमाने में बल्ले से भी पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए थे.
पाकिस्तानी फैन्स ने की अजय जडेजा की तारीफ
1996 वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में अजय जडेजा ने 6 नंबर पर आकर 25 गेंदों पर 45 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. इस पारी की वजह से पाकिस्तान वो मैच हार गई थी. उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में अजय जडेजा ने अपनी मेंटरशिप में भी पाकिस्तान को हरा दिया. "ऐसे में पाकिस्तान के एक फैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, और लिखा कि, अजय जडेजा ने हमें 1996 में बेंगलुरू में मारा था और आज चेन्नई में भी हरा दिया. मान गए उस्ताद".
Ajay Jadeja ne humein 1996 mein Bangalore mein maara tha aur aaj Chennai mein bhi humein harra dia. Maan gaye ustaad 🙏🏽🙏🏽 #CWC23 #PAKvsAFG pic.twitter.com/QoLxB0rM8T
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 23, 2023
बहरहाल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. उनके इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी कर दी. उसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ (65), इब्राहिम ज़दरान (87), रहमत शाह ( नाबाद 77), हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 48). इन चार पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 286 रन बना दिए, और वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया.