ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. अभी तक टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जारी हुए ड्राफ्ट शेड्यूल में पाकिस्तान को चेन्नई के एम चिंदबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ और बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है. 


पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की गुज़ारिश की गई थी. यानी, पाकिस्तान चहाता था कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बैंगलोर में खेल लें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान की गुज़ारिश को नकार दिया है. 


बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई से इस बात का कंफर्म करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप में वेन्यू को लेकर किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. लिहाजा पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही खेलना होगा. 


चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेलना चहा रही थी पाकिस्तान?


रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान की टीम चेन्नई स्पिन फ्रेंडली विकेट पर इसलिए नहीं खेलना चहा रही थी, क्योंकि अफगानिस्तान के पास राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं. अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान के अलावा नूर जैसे भी कुछ शानदार स्पिनर्स हैं, जो चेन्नई की पिच पर पाकिस्तान टीम को आसानी से अपने जाल में फंसा सकते हैं. 


वर्ल्ड कप शेड्यूल आने में क्यों हो रही देरी?


रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने मेगा टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट कर लिया है, लेकिन पाकिस्तान के चलते शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का लीग मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग मैच खेलने को तैयार नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच कहां खेला जाएगा.


 


ये भी पढ़ें...


WC 1996: जब सेमीफाइनल में फैंस बर्दाश्त नहीं कर सके थे भारत की हार, जला दी थीं स्टेडियम की कुर्सियां!