World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, ट्रेविस हेड ने शुरू किया अभ्यास, जानें कब होगी मैदान पर वापसी
Travis Head: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने नेट पर अभ्यास शुरू कर दिया है.
![World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, ट्रेविस हेड ने शुरू किया अभ्यास, जानें कब होगी मैदान पर वापसी ICC ODI World Cup 2023 Good news for Australia Travis Head started practicing know when he will return to the field World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, ट्रेविस हेड ने शुरू किया अभ्यास, जानें कब होगी मैदान पर वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/4cb4bdcb3b0bc62ebaf1929c08a8067a1697375935500143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC ODI Cricket World Cup 2023, Travis Head: भारत में खेले जा रहे 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोट से उबर गए हैं. हेड ने नेट पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है.
विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बाएं हाथ में फ्रैक्चर से उबरने के बाद रविवार को नेट अभ्यास किया, जिससे इस बल्लेबाज के भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप के लिए टीम में जल्दी शामिल होने की उम्मीद बढ़ गयी है. खब्बू बल्लेबाज ट्रेविस हेड के गुरुवार को भारत आने की संभावना है. उन्होंने बीते शुक्रवार को हाथ से सुरक्षात्मक पट्टी हटा दी थी.
विश्व कप से पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की गेंद लगने के बाद उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. इस वजह से वह टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आए थे.
इस बात की संभावना कम है कि वह शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के उपलब्ध होंगे. वह हालांकि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद 25 अक्टूबर को दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं.
ट्रेविस हेड ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू ’ से कहा, "मैं अच्छी तरह से उबर रहा हूं. यह मेरी उम्मीद से बेहतर है. हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया था, क्योंकि उसमें उबरने में 10 हफ्ते का समय लगता. हमें बताया गया कि ‘स्प्लिंट’ के साथ उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "हमारी योजना के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ मैच मेरे चोटिल होने के लगभग छह सप्ताह के बाद है. आगे अगर सबकुछ ठीक रहा तो मैंने अपने लिए वही तारीख तय की है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)