World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मैच में है बड़ा पेंच, दोनों टीमों को झेलनी होगी ये परेशानी
India vs Pakistan: अहमदाबाद के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच में 15 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान की पिच को लेकर अश्विन ने अपने विचार साझा किए हैं.
Ravichandran Ashwin Views On India vs Pakistan WC Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक शेड्यूल सामने आने के बाद से अब सभी फैंस को 15 अक्टूबर के दिन का काफी बेसब्री से इंतजार है. इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट का पहला मैच गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर अब रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है.
अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि आईपीएल के दौरान इस मैदान पर गेंद दूसरी पारी के दौरान भी स्विंग कर रही थी. गेंदबाजों को यहां पर बॉलिंग करने में काफी मजा आएगा. हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं.
अश्विन ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता इस मुकाबले में टॉस को लेकर कितनी अहमियत होने वाली है. दूसरे वेन्यू पर हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला करना चाहेंगे. क्योंकि दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए और बेहतर हो जाएगा, लेकिन अहमदाबाद में जब आप आते हैं तो यहां पिच का फैक्टर नहीं होता है.
शुभमन गिल अहम भूमिका निभा सकते हैं
आईपीएल के 16वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल अपने आईपीएल होम वेन्यू में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतर सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अश्विन ने आगे कहा कि इस वेन्यू से जुड़ी भारतीय टीम के पास आईसीसी इवेंट्स में काफी अच्छी यादें हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन आईपीएल के मुकाबले खेलने के साथ कुछ वनडे मैचों से हमें इस वेन्यू को लेकर काफी कुछ सीखने को मिला. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि उन्हें इस मैदान के बारे में बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतर तरीके से पता होगा.
यह भी पढ़ें...
Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम