Indian Team Playing On Diwali Against Netherlands: भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का एलान आईसीसी की तरफ से 9 अगस्त की शाम को कर दिया गया. जून महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के 9 मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसमें भात और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला भी शामिल है, जो अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम के एक और मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है जो नीदरलैंड के खिलाफ था.
वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन जिस समय भारत में किया जाएगा उस वक्त पूरे देश में कई बड़े त्योहार भी होंगे. इसकी शुरुआत नवरात्रि के साथ होगी, उसके बाद काली पूजा और दशहरा के अलावा दीवाली भी शामिल है. भारतीय टीम का नीदरलैंड के खिलाफ मैच को रिशेड्यूल करके अब दिवाली वाले दिन रखा गया है, जो 12 नवंबर को खेला जाएगा.
नीदरलैंड के खिलाफ पहले भारतीय टीम को मुकाबला 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना था जो अब 12 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को अब 11 नवंबर के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. दीवाली के दिन कोलकाता में काली पूजा की वजह से इस मैच को रिशेड्यूल किया गया है.
दिवाली पर आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी टीम इंडिया
भारतीय टीम के अक्सर मुकाबले किसी बड़े त्योहार के दिन नहीं रखे जाते हैं और इसमें दिवाली का विशेष ध्यान दिया जाता है. इससे पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार दिवाली के दिन मुकाबला 36 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 1987 में दिल्ली के मैदान पर खेला था. 22 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 56 रनों से अपने नाम किया था.
9 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव, पाकिस्तान के 3 मुकाबले शामिल
वनडे वर्ल्ड कप का जो नया कार्यक्रम जारी हुआ है, उसमें 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, इसमें पाकिस्तान टीम के 3 मुकाबले शामिल हैं. अब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जहां 14 अक्टूबर को मुकाबला खेलेगी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर जबकि इंग्लैंड से उसका मैच 11 नवंबर को होगा.
यह भी पढ़ें...