ENG vs SA: 'यह मेरा सर्वश्रेष्ठ शतक...', मुंबई में धमाकेदार सेंचुरी लगाने वाले हेनरिक क्लासेन ने जीत के बाद खोला कामयाबी का राज़
ICC World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच के हीरो हेनरिक क्लासेन रहे, जिन्होंने मैच के बाद बताया कि यह अवॉर्ड असल में किसे देना चाहिए था.
![ENG vs SA: 'यह मेरा सर्वश्रेष्ठ शतक...', मुंबई में धमाकेदार सेंचुरी लगाने वाले हेनरिक क्लासेन ने जीत के बाद खोला कामयाबी का राज़ ICC ODI World Cup 2023 match 20 England vs South Africa ENG vs SA Player of the Match Heinrich Klaasen statement after win ENG vs SA: 'यह मेरा सर्वश्रेष्ठ शतक...', मुंबई में धमाकेदार सेंचुरी लगाने वाले हेनरिक क्लासेन ने जीत के बाद खोला कामयाबी का राज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/388e97de623f052d213265ba8c3c1e131697905870586344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ अंक तालिका में उसी नंबर पर मौजूद है, जिसपर इस मैच से पहले थी, लेकिन उनके अंक में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है. साउथ अफ्रीका को ऐसी शानदार जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान हेनरिक क्लासेन का रहा है, जिन्होंने 5 नंबर पर आकर एक शतकीय पारी खेली. क्लासेन ने 67 गेंदों में 162.69 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
ऐसा शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करने के लिए क्लासेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. क्लासेन ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद कहा कि, "यह मेरी सबसे अच्छी पारियों में से एक है. मैं गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था, यह पारी मेरी सबसे अच्छी पारी में से एक मानी जाएगी. यह वाकई में काफी गर्मी थी, जो आपकी सारी एनर्जी सोख लेती है. गर्मी की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी शारीरिक रूप से दबाव में थे, लेकिन कुछ विकेटों ने उनमें वापस एनर्जी भर दी थी."
मार्को को मिलना चाहिए प्लेयर ऑफ द मैच: क्लासेन
क्लासेन ने इसके आगे मार्को जानसेन की पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि, "वो एक अलग स्तर की पारी थी. यह अवॉर्ड उन्हें देना चाहिए. उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाए रखा और कहा कि आप बिना शतक बनाए मैदान से बाहर नहीं जाएंगे. वह अद्भुत हैं, बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने जो रन बनाए वे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. वह हार (नीदरलैंड के खिलाफ) कठिन थी, लेकिन हम जानते हैं कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. एक हार से हम खराब टीम नहीं बन जाते. हमारे बीच कुछ बातचीत हुई और हमारे लड़कों ने ट्रेनिंग सेशन के साथ वापसी की. आज यह एक शानदार प्रदर्शन था."
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में सिर्फ 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)