ICC Cricket World Cup 2023: भारत का वर्ल्ड कप अभियान रविवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है. भारत का पहला मैच वर्ल्ड कप जीतने वाली प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. इसका मतलब है कि भारत का पहला मैच ही कांटे की टक्कर वाला हो सकता है. हालांकि, अगर वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन इस बार भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया से कमजोर नहीं है, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. आइए हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.


मिचेल स्टार्क


इस लिस्ट में पहला नाम मिचेल स्टार्क का है. मिचेल स्टार्क को पूरी दुनिया तेज और सटीक यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज के रूप में जानती है. मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, और ऐसे गेंदबाजों से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को हमेशा दिक्कत रही है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत में मिचेल स्टार्क एक बड़ा खतरा बन सकते हैं.


ग्लेन मैक्सवेल


इस खिलाड़ी ने राजकोट में हुए वनडे मैच में दिखाया था कि आप इन्हें सिर्फ एक खतरनाक बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक खतरनाक स्पिन गेंदबाज के रूप में भी देख सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच चेन्नई में होगा. चेन्नई में आमतौर पर स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच होती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. इसके अलावा मैक्सवेल अपने अनोखे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. लिहाजा, वह भारत के गेंदबाजों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.


डेविड वॉर्नर


डेविड वॉर्नर ने हाल ही में हुए वनडे मैच में अच्छे फॉर्म की झल्कियां दिखाई थी. उन्होंने लगभग हर मैच में अच्छी और तेज शुरुआत की है, लेकिन अपनी पारियों को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए थे, और अजीबो-गरीब शॉट खेलकर आउट हो गए थे. ऐसे में अगर उन्होंने थोड़े संयम से क्रीज़ पर टिकने की ठान ली तो वह भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.


मिचेल मार्श


ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल-राउंडर को खेल से बाहर रखना नामुमकिन है. मिचेल मार्श ना सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाजी बल्कि जरूरत पड़ने पर ओपनिंग तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले कुछ वनडे मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए कई तेज और शानदार पारियां खेली थी. ऐसे में डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर मार्श भारतीय गेंदबाजों को चांद-तारे दिखा सकते हैं. इसके अलावा चेन्नई की धीमी पिच पर मिचेल मार्श की गेंदबाजी भी अपना रंग दिखा सकती है.


जोश हेजलवुड


दाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जोश हेजलवुड ने आईपीएल में काफी वक्त तक महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला है. इस वजह से उन्हें चेन्नई की पिच पर धोनी के दिमाग की तरह सोचते हुए गेंदबाजी करने का अंदाजा भी है. इस वजह से उनकी स्विंग गेंद भारतीय पारी की शुरुआत में मुश्किलें बन सकती हैं.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-स्टार्क से लेकर वॉर्नर-अश्विन तक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक जंग