(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीन स्पिनर्स खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने किया खुलासा
ICC World Cup 2023, IND vs AUS: भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है. मैच से पहले रोहित शर्मा ने बताया कि वो तीन स्पिनर्स को मौका देंगे या नहींं.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप मैच शुरू होने वाला है. इस बार के वर्ल्ड कप में अभी तक 8 टीमों के मैच हो चुके हैं, लेकिन अब सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम का मैच नहीं हुआ, जो रविवार, 8 अक्टूबर यानी आज दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है. इस मैच से एक दिन पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स को खेलने का मौका दे सकते हैं, क्योंकि उनके पास हार्दिक पांड्या है, जो एक पूर्णत: फास्ट बॉलर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मैच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है, इसलिए रोहित शर्मा से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स - कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरेंगे.
तीन स्पिनर्स के बारे में रोहित शर्मा ने क्या कहा
इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि, "हां, मेरा मतलब है कि हमारे पास इतने विकल्प हैं कि हम तीन स्पिनर्स को खिलाने का जोखिम उठा सकते हैं, क्योंकि हमारे पास हार्दिक पांड्या हैं, जिन्हें मैं सिर्फ एक सीमर नहीं बल्कि पूरा और अच्छा तेज गेंदबाज मानता हूं, जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकता है. तो, इससे हमें फायदा मिलता है. इसके कारण हमारे टीम में तीन स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज रह सकते हैं. तो हां, इसकी संभावना है."
इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा कि, "हम निश्चित रूप से एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं, जिसमें हम अपनी बेस्ट इलेवन को खिला सके, लेकिन आप अपने सामने मौजूद परिस्थितियों के आधार पर अपना सर्व,श्रेष्ठ 11 चुन सकते हैं. जहां धीमे गेंदबाजों को मदद मिलती है, वहां धीमे गेंदबाजों को टीम में लाने की जरूरत है. ऐसे में आपकी बेस टीम सेम ही रहेगी, नंबर- 8,9 और 10 के खिलाड़ी सेम रहेंगे. टीम में एक या दो बदलाव होंगे, जिसे आपको स्वीकार करना होगा, उसी के साथ आगे बढ़ना होगा."