ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने जा रही है. वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत की पहली परीक्षा ही सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. इन दोनों टीमों को इस बार वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में दोनों के बीच एक कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के कंधों पर होगी.


विराट पिछले कुछ महीनों से अपने पुराने रंग में नज़र आ रहे हैं. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में उनसे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. विराट कोहली अक्सर बड़ी टीमों के खिलाफ और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 


विराट कोहली से ऑस्ट्रेलिया परेशान


विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुल 45 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 53.1 की शानदार औसत से 2,228 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका, फिर वेस्टइंडीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 50 मैचों में 62.7 की औसत से 2506 रन बनाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 41 मैचों में 66.55 की औसत से 2261 रन बनाए हैं. इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया ऐसी तीसरी टीम है, जिसके खिलाफ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के सबसे ज्यादा रन बनाए है.


इसका मतलब साफ है कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. विराट कोहली ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी पारियां खेली है. ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. लिहाजा, आईपीएल के दो महीने के दौरे पर विराट ने इन दोनों गेंदबाजों को खूब खेला होगा. ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस वर्ल्ड कप मैच में कैसा खेलते हैं.


यह भी पढ़ें: भारत के लिए खतरे की घंटी, ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसे 5 खिलाड़ी, जो अकेले दम पर दे सकते हैं मात