(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs BAN : आज होगी इंग्लैंड और बांग्लादेश की टक्कर, जानें इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
CWC 2023, Match 7: वर्ल्ड का सातवां मैच आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा. आइए हम आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, और अब यह टूर्नामेंट औ भी बेहतर होता जाएगा. आज मंगलवार, 10 अक्टूबर, 2023 को वर्ल्ड कप के दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि इस टूर्नामेंट का 7वां मैच होगा.
इस टूर्नामेंट का आठवां मैच भी आज ही यानी मंगलवार को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. बहरहाल, आइए हम आपको बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच में होने वाले मैच की बात करते हैं. इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन हैं, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच में उन्हें एक बेहद बुरी हार झेलनी पड़ी थी. उधर, बांग्लादेश की टीम ने अपना मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, और उस मैच में आसानी से जीत भी हासिल की थी. अब देखना होगा कि आज होने वाले इस मैच में क्या होता है.
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: मैच डिटेल
टूर्नामेंट: आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, मैच 7, इंग्लैंड बनाम बांग्लदेश
मैच की तारीख: 10 अक्टूबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 10:30
जगह: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड को 19 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 5 मैचों में जीत नसीब हुई है. लिहाजा, रिकॉर्ड के हिसाब से तो इंग्लैंड बांग्लादेश से काफी आगे है.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला की पिच पर आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होती है, इसलिए यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं, लेकिन पिछले मैच में हमने देखा था कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने काफी कम स्कोर में अफगानिस्तान को ऑल-आउट कर दिया था. इसका मतलब है कि इस पिच में गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद होगी. वहीं, इस पिच पर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करती है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:
तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान