ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अभी तक हुए अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है. पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत तो हासिल की थी, लेकिन वो उस लिहाज की जीत नहीं थी, जैसा कि पाकिस्तान के समर्थक अपनी टीम से उम्मीद कर रहे थे. पाकिस्तान की दूसरी जीत श्रीलंका के खिलाफ आई. इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम कर लिया. पाकिस्तान की इस बड़ी जीत के बाद भी पाकिस्तान के फैन्स इस कंफ्यूज़न में हैं, कि इस जीत की खुशी मनाएं या शुरुआती आधे मैच में पाकिस्तान के बेहद खराब प्रदर्शन का दुख.
दरअसल, इस मैच में श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की गेंद को बाउंड्रीज़ के पार पहुंचाना शुरू कर दिया. एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 400 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी, लेकिन फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अंत में थोड़ी वापसी की, और श्रीलंका को 344 पर रोक दिया.
पाकिस्तान की ख़राब गेंदबाजी और फील्डिंग से परेशान फैन्स
पाकिस्तान की टीम आमतौर पर अपने गेंदबाजी दम पर मैच जीतने के लिए जानी जाती है, लेकिन इस मैच में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. पाकिस्तान के गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आगे बिल्कुल बेअसर दिखाई दिए. शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों में कोई धार नज़र नहीं आई, और ना ही हारिस राउफ की गेंदों में वो पैनापन नज़र आया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ऐसा ही हाल पाकिस्तान के स्पिनर्स का भी रहा. शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ की गेंदों में बिल्कुल भी दम नज़र नहीं आ रहा, और बची-खुची कसर पाकिस्तान के फील्डर्स पूरी कर देते हैं. पाकिस्तान की फील्डिंग में कोई सुधार नहीं आया. उनके खिलाड़ी हर मैच में कैच छोड़ते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी प्वॉइंट में खड़े इमाम-उल-हक ने एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया.
हालांकि, नसीम शाह की जगह आए हसन अली ने अपना काम बखूबी किया, जिसकी वजह से श्रीलंका को कम से कम 50 रन पहले ही रोक लिया गया, लेकिन सिर्फ एक गेंदबाज के दम पर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती. पाकिस्तान के बाकी गेंदबाज और फील्डर्स को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी वो इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, या फाइनल में पहुंच सकते हैं, या वर्ल्ड कप जीत सकते हैं. पाकिस्तान की इसी समस्या गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण उनके फैन्स श्रीलंका के खिलाफ मिली बड़ी जीत का खुलकर जश्न भी नहीं मना पा रहे हैं.