ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार, 10 अक्टूबर यानी आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. 


पाकिस्तान ने अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसे उन्होंने 99 रनों से जीता जरूर था, लेकिन उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. वहीं, दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया था. हालांकि, श्रीलंका के बल्लेबाजों ने लड़ाई जरूर की थी, लेकिन उनकी लड़ाई जीत के लिए काफी नहीं थी.


ऐसे में अब देखना होगा कि आज एशिया की इन दो बड़ी टीमों के बीच कैसा मैच होता है. इन दोनों की आखिरी भिड़ंत एशिया कप में हुए सुपर-4 राउंड मैच के दौरान हुई थी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.


पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: मैच डिटेल


टूर्नामेंट: आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, मैच , पाकिस्तान बनाम श्रीलंका


मैच की तारीख: 10 अक्टूबर, 2023


समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे


जगह: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद


पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: हेड टू हेड


इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 156 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान को 92 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि श्रीलंका को 59 मैचों में जीत नसीब हुई है. लिहाजा, रिकॉर्ड के हिसाब से तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आता है.


पिच रिपोर्ट


हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. इस टूर्नामेंट में भी अभी तक अभ्यास मैचों समेत जितने भी मैच हुए हैं, उनमें बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में आनंद आया है. पिछले पांच मैचों में इस पिच का औसत स्कोर 296 रहा है, इसका मतलब है कि आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. इस पिच पर टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.


पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: 


इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: 


पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा


यह भी पढ़ें: ENG vs BAN : आज होगी इंग्लैंड और बांग्लादेश की टक्कर, जानें इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन