IND vs AFG: मोहम्मद शमी को ना खिलाने पर भड़के फैन्स, अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक की दिलाई याद
CWC 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका ना देने पर फैन्स भड़क गए. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को पिछले वर्ल्ड कप में शमी द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ ली गई हैट्रिक विकेटों की याद दिलाई है.
![IND vs AFG: मोहम्मद शमी को ना खिलाने पर भड़के फैन्स, अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक की दिलाई याद ICC ODI World Cup 2023 Match 9 IND vs AFG Mohammed Shami in not in playing XI angry fans reminded of hat-trick wickets against Afghanistan IND vs AFG: मोहम्मद शमी को ना खिलाने पर भड़के फैन्स, अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक की दिलाई याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/ac4d4b281d2102ae9b232307800c1e571697015766383344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. भारत का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया है. टीम इंडिया की इस प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका दिया गया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से कुछ भारतीय फैन्स भड़क गए हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी ने ही अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी, और उन्हें हारने पर मजबूर कर दिया था. भारत के पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा के बाद मोहम्मद शमी ही एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिसने वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट ली हो. शमी की यह हैट्रिक अफगानिस्तान के खिलाफ ही आई थी. ऐसे में भारत के कई क्रिकेट फैन्स को इस बात की उम्मीद थी कि दिल्ली की पिच पर रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
शमी नहीं शार्दुल को मिला मौका
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि टीम में अश्विन की जगह शार्दुल को मौका मिला है. उसके बाद से मोहम्मद शमी के फैन्स भड़क गए हैं, और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दिखा रहे हैं कि कैसे उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी, लेकिन फिर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा.
Shardul in place of Ashwin. Still no Shami? Absolutely shocking! How much batting cover do you need against Afghanistan? This 'bowler who can bat' logic has started to irritate now, #Shami #icccricketworldcup2023 #INDvsAFG pic.twitter.com/1iwDo31cNt
— Sumit Ghosh (@SumitG71) October 11, 2023
Mohammad Shami Was The Reason Why We Won Against Afghanistan in CWC 2019 .
— Sekar 𝕏 (@itzSekar) October 11, 2023
Badly missing shami 😑 instead of Shardul Thakur shami more more capable to take wickets#INDvsAFG pic.twitter.com/9D4xAhYDGl
Shardul In Place Of Ashwin 😡
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) October 11, 2023
You Could Have Gone With Mohammad Shami 😥
Defensive Approach 🤨
बहरहाल, इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि दिल्ली में हुए पिछले वर्ल्ड कप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था, जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी 300 से ज्यादा रन बना दिए थे. उस मैच में कुल 754 रन बने थे, 74 चौके लगे थे, और 31 छक्के भी लगाए थे. इस वजह से आज के मैच में भी रनों की बारिश होने की उम्मीद की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)