ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 17वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हो चुका है, क्योंकि पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाया और दोनों ने अपने-अपने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूज स्थिति में पहुंचा दिया. 


वॉर्नर और मार्श ने लगाए शतक


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श दोनों ने शतक लगाकर कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इस ख़बर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 33 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं 245 रन बना लिए थे. इस स्कोर में डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 94 गेंद खेलकर 123 रनों का नाबाद योगदान दिया है, तो वहीं मिचेल मार्श भी 105 गेंदों में 115 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा था. वहीं, पाकिस्तान के फील्डर्स ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब मदद की. मैच के शुरुआत में ही शाहीन शाह अफरीदी की एक गेंद पर डेविड वॉर्नर का शॉट हवा में गया था, लेकिन सर्कल के अंदर मिडल-ऑन पर खड़े एक खिलाड़ी हाथ में जाता हुआ बेहद आसान कैच छोड़ दिया, और उसके बाद वॉर्नर ने शतक लगा दिया.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे ख़तरनाक और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस ख़बर को लिखे जाने तक हारिस रऊफ ने 4 ओवर किए थे, जिसमें उन्होंने 14.75 की इकोनॉमी रेट से 59 रन दिए थे. वहीं, स्पिन गेंदबाज उसामा मिर भी 5 ओवर में 50 रन खर्च कर चुके थे. अब देखना होगा कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम कितने रनों का स्कोर बनाती है, और वर्ल्ड कप क्रिकेट के कितने रिकॉर्ड्स को तोड़ती है.


यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड मैच के बाद टीम इंडिया को मिलेगी छुट्टी, सभी खिलाड़ियों के पास होगा अपने घर जाने का मौका