ICC World Cup 2023 Schedule Live: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच से होगा वर्ल्ड कप का आगाज, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
ICC World Cup 2023 Schedule Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.
LIVE

Background
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का नतीजा बारिश की वजह से प्रभावित नहीं होगा. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन बारिश आती है तो मैच रिजर्व डे पर करवाया जाएगा. तीनों महत्वपूर्ण मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है.
दोपहर दो बजे शुरू होंगे डे-नाइट मुकाबले
वनडे वर्ल्ड कप के डे नाइट मुकाबले दोपहर दो बजे ही शुरू हो जाएंगे. रात 10.30 तक मैच का परिणाम आने की उम्मीद रहेगी. सर्दी के मौसम को देखते हुए मैचों को आधा घंटा जल्दी शुरू करवाने का फैसला लिया गया है.
सेमीफाइनल को लेकर है पेंच
सेमीफाइनल मैच को लेकर एक बड़ा पेंच है. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह मुंबई में ही खेलेगा. लेकिन अगर सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ तो यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा.
पाकिस्तान को दिया गया झटका
बीसीसीआई और आईसीसी ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ चेन्नई में होने वाले मैच को शिफ्ट करने की मांग की थी. पाकिस्तान बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं खेलना चाहता था. लेकिन इन्हीं दो जगहों पर पाकिस्तान को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा.
19 नवंबर को होगा फाइनल मैच
वनडे वर्ल्ड कप में 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जाएगा. सेमीफ़ाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे, जबकि फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

