ICC World Cup 2023 Schedule Live: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच से होगा वर्ल्ड कप का आगाज, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

ICC World Cup 2023 Schedule Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.

ABP Live Last Updated: 27 Jun 2023 01:07 PM
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे

सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का नतीजा बारिश की वजह से प्रभावित नहीं होगा. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन बारिश आती है तो मैच रिजर्व डे पर करवाया जाएगा. तीनों महत्वपूर्ण मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है.

दोपहर दो बजे शुरू होंगे डे-नाइट मुकाबले

वनडे वर्ल्ड कप के डे नाइट मुकाबले दोपहर दो बजे ही शुरू हो जाएंगे. रात 10.30 तक मैच का परिणाम आने की उम्मीद रहेगी. सर्दी के मौसम को देखते हुए मैचों को आधा घंटा जल्दी शुरू करवाने का फैसला लिया गया है.

सेमीफाइनल को लेकर है पेंच

सेमीफाइनल मैच को लेकर एक बड़ा पेंच है. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह मुंबई में ही खेलेगा. लेकिन अगर सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ तो यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा.

पाकिस्तान को दिया गया झटका

बीसीसीआई और आईसीसी ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ चेन्नई में होने वाले मैच को शिफ्ट करने की मांग की थी. पाकिस्तान बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं खेलना चाहता था. लेकिन इन्हीं दो जगहों पर पाकिस्तान को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा.

19 नवंबर को होगा फाइनल मैच

वनडे वर्ल्ड कप में 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जाएगा. सेमीफ़ाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे, जबकि फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा.

15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शकों के मैदान पर पहुंचने की संभावना है.

8 अक्टूबर को भारत पहला मैच

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा.


इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच से होगा आगाज

वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के मैदान पर ही पहला मैच खेला जाना है. आखिरी मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.

अहमदाबाद में होगा फाइनल

वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में खेले जाने हैं. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह मुकाबला मुंबई में ही खेला जाएगा.

12 मैदानों पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले

वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे. यह फाइनल हो चुका है. इन मैदानों को वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार करने का काम भी चल रहा है.

पाकिस्तान की वजह से हुई देरी

वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान होने में देरी हुई है. यह देरी पाकिस्तान की वजह से हुई है. पाकिस्तान ने वेन्यू को लेकर एतराज जताए थे. हालांकि आईसीसी और बीसीसीआई पाकिस्तान को झटका देकर शेड्यूल का एलान करने जा रहे हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल की जानकारी देंगे. शेड्यूल से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

ICC World Cup 2023 Schedule Live: भारत में अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वनडे वर्ल्ड कप के लिए आज शेड्यूल जारी होने वाला है. दोपहर 12 बजे आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का एलान किया जाएगा. भारत के 12 मैदान पर वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होने की उम्मीद है, जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा.


भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच होने की संभावना है. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. पाकिस्तान हालांकि इस मैच को अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहता था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस मैच का आयोजन कोलकाता में करवाने की मांग की जा रही थी. लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया. हालांकि पाकिस्तान की इस मांग के चलते शेड्यूल का एलान होने में देरी जरूर हुई है.


पाकिस्तान ने इसके अलावा अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों के वेन्यू को लेकर भी इतराज जाहिर किया था. लेकिन आईसीसी ने इस मामले में भी पाकिस्तान को झटका दिया. आईसीसी ने साफ कर दिया कि जहां पहले से तय किया जा चुका है वहीं पर पाकिस्तान के मैच खेले जाएंगे. किसी भी बोर्ड के दखल की वजह से मैचों के वेन्यू को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.


वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 100 दिन का वक्त बचा है. इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. आठ टीमों के नाम पहले से ही फाइनल हो चुके हैं. दो टीमों क्वालीफायर्स के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करेंगी. हालांकि इस बात की संभावना है कि दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से चूक जाए. वेस्टइंडीज क्वालीफायर्स में बेहद बुरी स्थिति में है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.