ICC World Cup 2023 Ticket Prices: ईडन गार्डन में होने वाले सेमीफाइनल का टिकट प्राइज आया सामने, यहां जानें कीमत
World Cup 2023 Ticket Prices: वर्ल्ड कप 2023 के कुल पांच मुकाबले कोलताका के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे. इसमें 16 नवंबर को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल भी शामिल है.
![ICC World Cup 2023 Ticket Prices: ईडन गार्डन में होने वाले सेमीफाइनल का टिकट प्राइज आया सामने, यहां जानें कीमत ICC ODI World Cup 2023 Semi-final Ticket Prices Announced for Eden Gardens In Kolkata ICC World Cup 2023 Ticket Prices: ईडन गार्डन में होने वाले सेमीफाइनल का टिकट प्राइज आया सामने, यहां जानें कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/162909660d24c46aa877ba342030ad431689054765138582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC World Cup 2023 Ticket Prices Eden Gardens: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट की प्राइज़ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस के इस इंतज़ार को खत्म कर दिया है. बंगाल के ईडन गार्डन स्टेडियम में विश्व कप का दूसरा फाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को जारी किए गए एक बयान में बताया कि सेमीफाइनल के लिए टिकट की कीतम की शुरुआत 900 रुपये से होगी.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के बयान में कहा गया कि ईडन गार्डन में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल और भारत अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टिकट 900 से 3000 रुपये के बीच होगी. 900 वाला टिकट अपर टीयर के लिए होगा, जबकि बी, एल ब्लॉक की टिकट की कीमत 3000 रुपये होगी. दो मैचों के लिए अन्य दो मूल्यवर्ग 1500 रुपये (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपये (सी, के ब्लॉक) होंगे.
ईडन गार्डन में 63,500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यहां विश्व कप के कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच की टिकट सबसे सस्ती होगी. इस मैच को देखने के लिए फैंस को 650 (अपर टीयर) से लेकर 1500 रुपये (बी, सी, के, एल ब्लॉक) देने होंगे. मैच में डी और एच ब्लॉक के लिए 1,000 रुपये का टिकट होगा.
इस मैदान पर पाकिस्तान को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं. इन दोनों मैचों के लिए टिकट- 800 (अपर टीयर), 1200 (डी, एच ब्लॉक), 2000 (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपये (बी, एल ब्लॉक) के होंगे.
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 48 मैच
बता दें कि विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच 10 वेन्यू पर जाएंगे. पहला मैच पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)