World Cup 2023 Venues BCCI: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही तैयारी शुरू कर देगा. विश्व कप को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई विश्व कप के लिए जल्द ही मैदान की घोषणा कर देगा. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के बाद वर्ल्ड कप के वेन्यू की घोषणा की जा सकती है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर दुनिया भर के फैंस की नजर होगी.


विश्व कप 2023 के शेड्यूल की अभी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही वेन्यू को लेकर अपडेट मिल सकता है. एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के बाद इसकी घोषणा कर सकती है. आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला अहमदाबाद में होगा. इसके बाद वेन्यू को लेकर अपडेट मिल सकता है. वेन्यू में अहमदाबाद को प्राथमिकता मिल सकती है. 


अगर विश्व कप 2023 के वेन्यू की बात करें तो इसके लिए कई बड़े शहरों पर निगाहें होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंगलोर का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई का एमए. चिदंबरम स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी का असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को शामिल किया जा सकता है. इसमें कोलकाता का ईडन गार्डन्स, इंदौर का होल्कर स्टेडियम और मुंबई का वनखेड़े स्टेडियम भी शामिल है.


गौरतलब है कि विश्व कप 2023 भारत में होना है. इससे ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बड़े बयान दिया. पीसीबी चीफ ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो वे भी भारत नहीं आएंगे. इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन फिलहाल दोनों ही टूर्मामेंट्स के वेन्यू की स्थिति साफ नहीं है. लेकिन संभावना है कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत आएगा.


यह भी पढ़ें : IPL 2023: पांड्या-नेहरा की बॉन्डिंग के साथ कर्स्टन का अनुभव, पढ़ें गुजरात के फाइनल में पहुंचने के पीछे किसकी रही बड़ी भूमिका