ICC Reacts On Team Indian's Food Problem: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में दूसरे मैच के लिए सिडनी पहुंचने के बाद टीम इंडिया के लिए कुछ चीज़ें अच्छी नहीं रहीं. अभ्यास सत्र के बाद टीम को ठंडा और आधा खाना दिया गया. भारतीय टीम ने इस बात की शिकायत आईसीसी से की. प्रैक्टिस के बाद टीम को सिर्फ सेंडविच और फल दिए गए. वहीं, टीम इंडिया पूरे खाने की उम्मीद कर रही थी. ऐसा खाना देखने के बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने फल खाए और ज़्यादातर ने होटल जाकर खाना खाने का फैसला किया. आईसीसी ने अब इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.


आईसीसी द्वारा कहा गया कि भारतीय टीम ने हमें खाने से जुड़ी समस्या बताई. आईसीसी के अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “हां, अभ्यास के बाद मिलने वाले खाने को लेकर भारतीय टीम ने हमें बताया. हम इस समस्या की जांच कर रहे हैं और समस्या हल हो जाएगी.”


घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर पीटीआई से बात करते हुए कहा, “यह किसी बॉयकॉट की तरह नहीं है. कुछ खिलाड़ियों ने फल लिए, लेकिन हर कोई लंच करना चहता था और उन्होंने होटल जाकर लंच किया.”


अधिकारी ने आगे कहा, “दिक्कत ये है कि आईसीसी लंच के बाद के बाद गर्म खाना नहीं दे रहा है. एक द्विपक्षीय सीरीज़ में मेज़बान संघ खाने-पीने का ज़िम्मेदार होता है और वो अभ्यास सत्र के बाद हमेशा गर्म इंडियन खाना देते हैं. आईसीसी के लिए भी यह नियम सभी देशों के लिए समान है.”


पैक्टिस वेन्यू में भी थी दिक्कतें


बता दें कि इसके बाद टीम इंडिया को अभ्यास में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया जिस होटल में रूकी थी, वहां, से अभ्यास करने की जगह 40 किलोमीटर दूर थी. इस दूरी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पहले अभ्यास न करने का फैसला किया.


 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: इस्तांबुल में भी हो सकता है आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें भारत के कौन से शहर लिस्ट में शामिल


भारत के पाकिस्तान नहीं जाने वाले जय शाह के बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, बताया बचकानी हरकत