ICC On World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) का कहना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इस वजह से भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का कहना है कि अगर एशिया कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान नहीं आएगी तो हमारी टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी.
आईसीसी ने तमाम कयासों को किया खारिज
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईसीसी की बैठक में भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर बात हुई. दरअसल, इससे पहले कयास लग रहे थे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत नहीं जाएगी, बल्कि अपने मुकाबले बांग्लादेश में खेल सकती है, लेकिन आईसीसी ने इन कयासों को खारिज कर दिया है. पीटीआई की मानें तो आईसीसी की मीटिंग में इस मुद्दे पर बात तक नहीं हुई. इसके अलावा आईसीसी दूर-दूर तक इस बाबत सोच तक नहीं रही है कि वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले बांग्लादेश में भी खेले जाएं.
दोनों मुल्कों के बीच किस बात पर है तकरार?
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान करेगा. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे, लेकिन दोनों मुल्कों के बीच लगातार टेंशन बढ़ता जा रहा है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार इस बात को दोहरा रहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने हमारे यहां नहीं आएगी तो हम वर्ल्ड कप 2023 खेलने पड़ोसी मुल्क नहीं जाएंगे. बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: रोनाल्डो-फेडरर के साथ एक टेबल पर होने पर क्या करेंगे विराट कोहली? पढ़ें मजेदार जवाब