Pakistan WTC 2025: पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद टीम को एक और करारा झटका लगा है. आईसीसी ने पाकिस्तान पर जुर्माना लगा दिया है. पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. इसके साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी घाटा हो गया है. पाकिस्तान ने 6 पॉइंट्स भी गंवा दिए हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश पर भी जुर्माना लगा है.


दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया. बांग्लादेश ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया. लेकिन इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने तय समय में 6 ओवर कम फेंके. इसी वजह से उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल से 6 पॉइंट्स काट लिए गए हैं. 


पाकिस्तान पर मैच 30 प्रतिशत मैच फीस का लगा जुर्माना -


पाकिस्तान पर इसके साथ ही 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. बांग्लादेश पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने गलती मान ली है. आईसीसी ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. पाक टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं.


बांग्लादेश के भी कट गए 3 पॉइंट्स -


आईसीसी ने बांग्लादेश के तीन पॉइंट काटे हैं. टीम ने पाकिस्तान की पारी के दौरान तय समय में 3 ओवर कम फेंके. इसका उसे स्टैडिंग में भी खामियाजा उठाना पड़ा है. बांग्लादेश की टीम अब सातवें पायदान पर खिसक गई है. हालांकि बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. अगर पॉइंट्स टेबल को देखें तो इसमें भारत टॉप पर है. उसने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 6 जीते हैं. इसके साथ ही 2 मैचों में हार का सामना किया है और 1 ड्रॉ हुआ है.


यह भी पढ़ें : IPL 2025: रोहित शर्मा को लेकर पंजाब किंग्स का क्या होगा प्लान? संजय बांगर ने कर दिया है खुलासा