T20 Championship: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल 2023-31 के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी चैंपियनशिप करवाने पर विचार कर रहा है. ट्वेंटी-ट्वेंटी चैंपियनशिप में टॉप 10 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच में 48 मैच खेले जाएंगे. पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में भी टॉप 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और उनके बीच 48 मुकाबले देखने को मिले थे.
आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक 2024 और 2028 में ट्वेंटी-ट्वेंटी चैंपियनशिप कप देखने को मिल सकते हैं, जबकि 2025 और 2029 में वनडे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा सकता है. इसी दौरान 2026 और 2030 में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जबकि 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी की तर्ज पर 50 ओवर चैंपियनशिप कप का आयोजन किया जा सकता है. आईसीसी ने इस बारे में अपने फुल मेंबर्स से 15 मार्च तक सुझाव मांगे हैं. इस बाद ही इस बारे में कोई आखिरी फैसला लिया जाएगा.
IPL 2020 का पूरा शेड्यूल जारी हुआ, एक क्लिक में जानें कब-कहां किस टीम में होगी टक्कर
वैसे हो सकता है कि आईसीसी का यह प्रपोजल बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को पसंद ना आए. इन तीनों देशों के क्रिकेट बोर्ड पहले ही दो देशों की सीरीज करवाने पर जोर देते रहे हैं. अगर आईसीसी का यह प्लान फाइनल हो सकता है तो उसका सीधा असर दो देशों के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज पर पड़ेगा.
टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया के लिए अच्छी खबर, स्टार खिलाड़ी ने फिटनेस टेस्ट पास किया
हालांकि आईसीसी महिला क्रिकेट में भी ट्वेंटी-ट्वेंटी और 50 ओवर्स की चैंपियनशिप करवाने पर विचार कर रहा है.