ICC Player of the Month: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) ने अगस्त के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड खिलाड़ियों का एलान कर दिया है. आईसीसी ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. वहीं महिला क्रिकेट की बात करें आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए थाईलैंड की नत्ताया बूचाथैम, आयरलैंड की गैबी लुईस और इमियर रिचर्डसन के नाम नॉमिनेट किए हैं. 


बुमराह, रूट और शाहीन शाह अफरीदी तीनों ही के बीच इस अवॉर्ड को लेकर कांटे की टक्कर है. आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए वोटिंग की प्रोसेस शुरू कर दी है. फैंस उसकी वेबसाईट पर जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए वोट कर सकते हैं. आईसीसी अगले सोमवार को प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड के विजेता खिलाड़ी की घोषणा करेगी.


बुमराह, रूट और शाहीन शाह अफरीदी में होगी कड़ी टक्कर 


जसप्रीत बुमराह ने अब तक के इंग्लैंड दौरे पर शानदार क्रिकेट खेली है. उन्होंने पहले टेस्ट में नौ विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह इस सीरीज के चार टेस्ट मैचों में अब तक 18 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही लॉर्ड्स में शानदार बल्लेबाजी कर बुमराह ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ 89 रन की अहम साझेदारी की जो कि अंत में निर्णायक साबित हुई. साथ ही ओवल टेस्ट में बुमराह ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस साल ओवल टेस्ट (Oval Test) मिलाकर वो अब तक 23 पारियों में लगभग 58 की औसत से 1455 रन बना चुके हैं. रूट एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने से 433 रन दूर हैं. साथ ही अगर अगस्त महीने की बात करें तो रूट ने अब तक भारत के खिलाफ चार में से तीन टेस्ट में शानदार शतक लगाए हैं. इसलिए वो भी इस महीने के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बनने की रेस में बने हुए हैं.


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 18 विकेट अपने नाम किए. साथ ही दूसरे टेस्ट में अफरीदी ने 10 विकेट झटके जिसके चलते पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के ऊपर 109 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की.  टेस्ट में दस विकेट लेने के मामले में अफरीदी पाकिस्तान के चौथे सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं.


यह भी पढ़ें 


India Wins Oval: 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के अपने शतक को बताया सबसे स्पेशल


IND vs ENG, Fourth Test: ओवल में टीम इंडिया ने पचास साल के बाद जीता टेस्ट मैच, ये खास रिकॉर्ड भी किए अपने नाम