Sidra Ameen ICC Player Of The Month: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन को आईसीसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है. आयरलैंड के खिलाफ बीते महीने वनडे सीरीज में सिदरा का बल्ला खूब चला. उनके दमदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में आयरलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. एकदिवसीय श्रृंखला में दमदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. सिदरा आयरलैंड के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला में सिर्फ एक बार आउट हुई थीं. वह 2022 में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी क्रिकेटर हैं.
सीरीज में बनाए 277 रन
इसी साल नवंबर में पाकिस्तान ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी की. इस दौरान तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले लाहौर में खेले गए. सिदरा को घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिला. उनका ताल्लुक लाहौर से है. 4 नवंबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने नाबाद 176 रन की पारी खेली. सिदरा का सफर यहीं नहीं थमा. उन्होंने 6 नवंबर को 91 रन की नॉट आउट पारी खेली. इसके बाद तीसरे मैच में वह 10 रन बनाकर आउट हुई थीं. इस दौरान सिदरा पाकिस्तान की तरफ से वनडे में व्यक्तिगत तौर पर हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं.
सबसे ज्यादा रन
इस साल एकदिवसीय महिला क्रिकेट में सिदरा अमीन के बल्ले ने खूब रन उगले हैं. 2022 में वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर हैं. इस वर्षउनसे ज्यादा रन लौरा वाल्वार्ट ने 882, नैट सिवर ने 833 और हरमनप्रीत कौर ने 754 रन बनाए है. साल 2022 में उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का करिश्मा किया है. उनके इस रिकॉर्ड के पास फिलहाल पाकिस्तान की कोई भी महिला क्रिकेटर नहीं है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: 63 साल बाद घर में लगातार तीन टेस्ट हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने भी रचा इतिहास