ICC Player Rankings: वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल पहुंचे चौथे स्थान पर, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
ICC ODI Ranking: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अब लेटेस्ट आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके कुल 738 रेटिंग अंग हैं.
ODI Batting Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ जारी की गई लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. साल 2023 की शुरुआत से ही गिल का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वनडे में उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी देखने को मिला.
आईसीसी की तरफ से 5 अप्रैल को जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में शुभमन गिल अपने वनडे करियर की सबसे बेस्ट रैंकिंग में पहुंच गए हैं, जिसमें चौथे स्थान पर उनके इस समय 738 रेटिंग प्वाइंट हैं. इस समय वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं जिनके 887 रेटिंग अंक हैं.
शुभमन गिल के लिए पिछले महीने खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज बल्ले से कुछ खास नहीं बीती थी, जिसमें वह सिर्फ कुल 57 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. इसके अलावा गिल के बल्ले से अभी तक इस साल वनडे में 3 शतक देखने को मिल चुके हैं.
विराट कोहली पहुंचे 6वें स्थान
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अब 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें इस साल अब तक 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी के दम पर कुल 427 रन बना चुके कोहली के कुल 719 रेटिंग प्वाइंट हैं. इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में तीसरे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं जो 8वें पायदान पर हैं, जिनके कुल 707 रेटिंग प्वाइंट हैं.
वनडे में गेंदबाजी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने नंबर-3 के स्थान को बचाने में कामयाब हुए हैं. इस समय गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: सहवाग ने श्रीसंत से 'थप्पड़ कांड' पर पूछा सवाल, साथ बैठे हरभजन सिंह ने दिया दिलचस्प जवाब