कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने 2021 महिला वर्ल्ड कप और 2022 अंडर वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट टाल दिए हैं. क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन जुलाई में होना था. आईसीसी ने फिलहाल के लिए टूर्नामेंट की नई तारीखों का एलान नहीं किया है.


महिला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई तक होनी थी जिसमें मेजबान श्रीलंका सहित 10 टीमों ने हिस्सा लेना था. अन्य टीमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, थाईलैंड, अमेरिका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे थी.


आईसीसी ने कहा, ''सदस्यों और संबंधित सरकारों तथा जन स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह मशविरे के बाद आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 के क्वालीफायर और आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की क्वालीफाइंग प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला किया गया है.''


आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 की क्वालीफाइंग प्रक्रिया की शुरुआत 24 से 30 जुलाई तक डेनमार्क में होने वाले यूरोपीय क्षेत्रीय क्वालीफायर के साथ होनी थी. आईसीसी ने कहा, ''यात्रा लेकर जारी पाबंदियों, वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं और सरकार तथा जन स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर हमने कोविड-19 महामारी के कारण आगामी दो क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का फैसला किया है.''


आईसीसी का कहना है टीमों और उनसे जुड़े स्टाफ का स्वास्थ्य इस वक्त प्राथमिकता है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्षेत्रीय क्वालीफायर डिविजन दो की प्रतियोगिताएं भी समीक्षा के दायरें में हैं. अफ्रीका क्वालीफायर सात से 14 अगस्त के बीच तंजानिया जबकि एशिया क्वालीफायर एक से नौ दिसंबर के बीच थाईलैंड में होने हैं. सभी पांचों क्षेत्रों में डिविजन एक की प्रतियोगिताएं 2021 में होंगी.


दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर पर गिरी कोरोना की गाज, टीम ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया