भारतीय के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी लंबे समय से खेल के मैदान से दूर चल रहे हैं. कोरोनावायरस के कारण उनकी वापसी में और देरी हो गई. ऐसे में धोनी के फैंस किसी न किसी तरह धोनी को याद करते रहते हैं. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी पूर्व भारतीय कप्तान के फैंस खुश किया और उनकी पुरानी यादें ताजा कर दीं.


याद आए धोनी के शुरुआती दिन


आईसीसी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से धोनी की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिससे धोनी और भारतीय क्रिकेट के चाहने वालों को माही के शुरुआती दिनों की याद आ गई.


आईसीसी ने धोनी की जो फोटो पोस्ट की, उसमें वो लंबे बालों में दिख रहे हैं. धोनी की ये फोटो 2006 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ली गई आधिकारिक तस्वीरों में से है. दिसंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले धोनी ने शुरू के कुछ सालों तक लंबे बाल रखे थे.






अपनी विस्फोटक बैटिंग के साथ ही अपने इस खास हेयरस्टाइल के कारण भी धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ गई थी. धोनी की इस पुरानी तस्वीर को देखकर कई फैंस ने भी मजेदार कमेंट्स किए.


क्रिकेट मैदान और सोशल मीडिया से गायब धोनी


धोनी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच के बाद से ही क्रिकेट से बाहर हैं. हालांकि उन्होंने इस साल मार्च में आईपीएल के लिए तैयारी शुरू की थी, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.


इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान धोनी सोशल मीडिया से पूरी तरह गायब रहे. इस दौरान सिर्फ साक्षी धोनी की पोस्ट के जरिए ही फैंस को अपने फेवरिट क्रिकेटर की झलक मिल पाई.


ये भी पढ़ें


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बरसे आकाश चोपड़ा, इंग्लैंड से जबरन मैच हारने के आरोपों पर कहा- 'कुछ तो शर्म करो'


केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर केविन पीटरसन ने कहा- ये क्रूरता है, आखिर क्यों?