अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट प्रशंसकों को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने को कहा और प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह को धोनी को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना. धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.


आईसीसी ने लिखा, "हमको बताएं कि इस दशक का आपका पसंदीदा कप्तान कौन है?" एक फैन ने कहा, "पसंदीदा कप्तान, पंसदीदा विकेटकीपर और पसंदीदा खिलाड़ी, वन मैन-एमएस धोनी."

एक अन्य ने लिखा, "एमएस धोनी. अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक." सीमा पार से भी एक फैन ने कहा, "एमएस धोनी को पाकिस्तान की तरफ से प्यार और सम्मान."

बता दें कि दो दिन पहले एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दशक की बेस्ट वनडे टीम का कप्तान बनाया है . यहां विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. ये दोनों खिलाड़ी 11 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा है जिसमें साल 2010 के कुछ बेस्ट वनडे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. एमएस धोनी ने भारतीय टीम को साल 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था. धोनी के अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है. रोहित के साथ हाशिम आमला को भी टीम में जगह मिली है जिन्हें 3 नंबर पर रखा गया है.

गेंदबाजी की अगर बात करें तो टीम में मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं. वहीं राशिद खान को इस टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना गया है.