ICC Ranking: वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल, कोहली-रोहित भी टॉप-10 में शामिल
ICC ODI Ranking: भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है.
![ICC Ranking: वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल, कोहली-रोहित भी टॉप-10 में शामिल ICC Ranking Big change in ODI batsmen ranking Shubman Gill reached second place Kohli-Rohit also included in top-10 ICC Ranking: वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल, कोहली-रोहित भी टॉप-10 में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/7ae3af4b26288a0b7d666468953809541694605653289143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Men's ODI Player Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके अलावा टॉप-10 में दो और भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.
जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं. शुभमन गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-10 रैंकिंग में शामिल हैं.
शुभमन गिल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई थी. उन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली थी. ताजा रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है.
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिये हैं, जबकि विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी का फायदा मिला है.
आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप शुरु होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं. कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं और वह गिल पर 100 से ज्यादा रेटिंग अंक की बढ़त बनाए हैं जबकि इमाम उल हक और फखर जमान क्रमश: पांचवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं.
इस ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीन मैच और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच के प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ने के बाद टॉप 10 के करीब हैं. 21 पायदान की छलांग से वह 11वें स्थान पर हैं जबकि इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 25वां स्थान थी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर), ट्रेविस हेड (छह पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर) और मार्नस लाबुशेन (24 पायदान के लाभ से 45वें स्थान पर) ने शानदार प्रगति की है और ऐसा ही केएल राहुल (10 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर) और ईशान किशन (दो पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर) की जोड़ी के साथ है.
ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम, श्रीलंका के सदीरा समराविक्रमा, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे भी फायदा हुआ है.
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा पहली बार शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट झटके थे.
भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को भी एशिया कप के दो मैचों में 9 विकेट की बदौलत पांच पायदान का लाभ मिला है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)