ICC Ranking: जोश हेज़लवुड बने ODI के नंबर वन गेंदबाज़, रोहित-विराट से आगे निकले शुभमन गिल, जानें ताज़ा रैंकिंग
ICC ODI Ranking: ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. वहीं बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल नंबर पांच पर आ गए हैं.
ICC ODI Ranking, Josh Hazlewood: आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गेंदबाज़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड अव्वल नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 713 रेटिंग के साथ नंबर वन की पोज़ीशन हासिल की. वहीं, न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट 708 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज 702 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं. इसके अलावा बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई. उन्होंने रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है.
पांचवें नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल
भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस साल अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अपनी इसी फॉर्म के चलते उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. गिल बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 733 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
विराट कोहली वनडे की बैटिंग रैंकिंग में 714 रेटिंग के साथ स्टीव स्मिथ के बराबर सातवें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं रोहित शर्मा 704 रेटिंग के साथ 9वें नबर पर मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म आईसीसी वनडे की बैटिंग रैंकिंग में 887 रेटिंग के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
हेज़लवुड ने 2022 में खेला था आखिरी वनडे मैच
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड इन दिनों अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. इसी के चलते वो भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेले थे. हेज़लवुड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेला था.
गौरतलब है कि हेज़लवुड अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 222 विकेट चटकाए हैं, वनडे में गेंदबाज़ी कराते हुए 108 विकेट अपने नाम किए हैं और टी20 इंटरनेशनल में 20.36 की औसत से कुल 58 विकेट झटके हैं.
ये भी पढे़ं...