Latest ICC Ranking: आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जबरदस्त फायदा हुआ है. जायसवाल के अलावा शुभमन गिल ने भी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में 16 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है. दूसरी ओर टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 291 रन बनाने वाले जो रूट (Joe Root) बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि आईसीसी के लेटेस्ट रैंकिंग अपडेट में किस किसको फायदा हुआ है.
भारत के युवाओं की बड़ी छलांग
भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर दिया है. इस सीरीज में भारत के यशस्वी जायसवाल ने 3 मैचों में 177 के स्ट्राइक रेट से कुल 80 रन बनाए. इसके चलते उन्हें टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है. जायसवाल अब छठे से चौथे स्थान पर आ गए हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल ने 16 स्थान की लंबी छलांग लगाकर करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल कर ली है. गिल अब टी20 क्रिकेट में 21वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.
अच्छी बात यह है कि टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय मौजूद हैं. टॉप पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं और उनके बाद दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव विराजमान हैं. यशस्वी जायसवाल ने चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है और टॉप-10 में शामिल तीसरे और आखिरी भारतीय ऋतुराज गायकवाड़ 8वें स्थान पर बने हुए हैं.
जो रूट टॉप पर
इंग्लैंड के जो रूट एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कुल 291 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के चलते जो रूट ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी एक स्थान का फायदा हुआ है, जिससे उन्होंने तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में भी तीन भारतीय मौजूद हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर आकर छठे स्थान पर आ गए हैं. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने आठवां और विराट कोहली ने 10वां स्थान बरकरार रखा है.
यह भी पढ़ें: