ICC ODI Ranking Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की रैंक में उछाल आया है. उन्हें 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी का लाभ मिला. विराट मौजूदा समय में आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान की छलांग के साथ लिस्ट में छठे नंबर पर पहु्ंच गए हैं. बुधवार को विराट ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 45वां शतक लगाया.
रोहित की रैंकिंग में हुआ सुधार
आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे बैटरों की रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा की रैंक भी सुधार हुआ है. अब वह एक स्थान की जम्प के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. फिलहाल इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टॉप 10 में भारत को कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. 10 जनवरी को रोहित ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका के विरुद्ध 83 रन बनाए थे. हिटमैन ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इस मुकाबले टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था.
ताजा रैंकिंग में कौन कहां
आईसीसी की लेटेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान नंबर 1 पर कायम हैं. बाबर के 891 रेटिंग्स अंक हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के रासी वान डेर डुसें 766 अंक के साथ दूसरे, इमाम उल हक 764 पॉइंट्स के साथ तीसरे, 759 अंकों के साथ क्विंटन डिकॉक चौथे, 747 रेटिंग्स अंकों के साथ डेविड वॉर्नर पांचवें, 726 अंकों के साथ विराट कोहली छठे, 719 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ सातवें, 715 अंकों के साथ रोहित शर्मा आठवें, 710 पॉंइंट के साथ जॉनी बेयरस्टो नौवें और 695 अंकों के साथ फखर जमां 10वें स्थान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें: