ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का अश्विन को मिला फायदा, टॉप-5 में बनाई जगह
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 106 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने मैच में कुल आठ विकेट भी झटके थे.
![ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का अश्विन को मिला फायदा, टॉप-5 में बनाई जगह ICC Rankings: Ashwin gets advantage of great performance against England, made place in top-5 ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का अश्विन को मिला फायदा, टॉप-5 में बनाई जगह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16190019/ashwin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा विश्व रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 106 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने मैच में कुल आठ विकेट भी झटके थे. भारत ने यह मैच 317 रन से जीता था.
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ऑलराउंडरों की ताज़ा रैंकिंग में अश्विन के 336 अंक हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (407) अंक के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा (403 अंक), इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (397) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (352) का नंबर आता है.
वहीं गेंदबाजों की सूची में 34 साल के अश्विन 804 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 761 अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं. बुमराह को चेन्नई टेस्ट में आराम दिया गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ पैट कमिन्स 908 अंक के साथ इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 62 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में 838 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 891 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन 878 अंक के साथ ताज़ा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 869 अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गये हैं. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने छह और 33 रन बनाये थे. भारत के चेतेश्वर पुजारा चेन्नई टेस्ट में 21 और सात रन ही बना पाये थे और वह 727 अंक के साथ ताज़ा रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गये हैं.
यह भी पढ़ेंIND Vs ENG: जो रूट ने अपने साथी मोईन अली से मांगी माफी, इंग्लैंड वापस जाने को लेकर दिया था गलत बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)