ICC Rankings में यशस्वी जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग, टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ जोरदार बदलाव
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ा फायदा मिला है.
Yashasvi Jaiswal, ICC T20 Rankings: टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज तैयार है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. बहरहाल, इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है. यशस्वी जायसवाल आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं.
सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार, लेकिन इन बल्लेबाजों ने...
हालांकि, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ा फायदा मिला है. दरअसल, ट्रेविस हेड रैंकिंग्स में 16वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. साथ ही वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड की रैंकिंग्स में सुधार हुआ है. भारतीय टीम के ताबड़तोड़ फिनिशर रिंकू सिंह आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में 32वें नंबर पर काबिज है. आईसीसी रैंकिंग्स में छलांग लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे नाम हैं. सूर्यकुमार यादव पहले से ही टॉप पर काबिज हैं.
आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारतीय टीम का दबदबा बरकरार
वहीं, आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 257 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. टीम इंडिया के 264 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के 7 रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड 254 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. इसके बाद वेस्टइंडीज 252 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड 45 मैचों में 250 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है. जबकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान 244 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-