World Cup 2023: क्यों टीम इंडिया को कोई हरा नहीं पा रहा है? बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग हर चीज में नंबर-1
Indian Cricket Team: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, कप्तानी समेत हरेक विभाग में अपना दबदबा दिखाया है. क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया इतनी ज्यादा सफलताएं कैसे पा रही है?
ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने एक के बाद एक 8 टीमों को हराया और 16 अंक हासिल करके अंक तालिका में नंबर-1 पर अपना स्थान फिक्स कर लिया. अभी लीग स्टेज में टीम इंडिया एक और मैच बाकी, जो नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा. उसके बाद भारत को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नंबर-4 की टीम के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना है.
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. भारत ने सिर्फ मैच जीते नहीं है, विपक्षी टीमों को हरेक विभाग में परास्त करके ज्यादातर मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं. टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के कुछ अहम कारण हैं. आइए हम आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं.
आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया का स्थान
- वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर-1 पर है.
- टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर-1 पर है.
- टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर-1 पर है.
आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्थान
- बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर शुभमन गिल हैं.
- गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर मोहम्मद सिराज हैं.
- बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर सूर्यकुमार यादव हैं.
- गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर रविचंद्रन अश्विन हैं.
- ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर रविंद्र जडेजा हैं.
नंबर-1 की इस लिस्ट में आपने देखा कि भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम है. उसके बाद आपने देखा कि वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया के स्क्वॉड में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो किसी न किसी आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स हैं. यहां तक कि अगर सिर्फ वनडे फॉर्मेट की ही बात करें, क्योंकि इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप चल रहा है, तो भी वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, और दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. इसके अलावा अगर बात फील्डिंग हो तो इस वक्त रविंद्र जडेजा शायद दुनिया के नंबर-1 फील्डर्स भी हैं. लिहाजा, वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया के पास नंबर-1 बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डिर तीनों हैं. ऐसे में किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना वाकई में एक मुश्किल काम है.
यह भी पढ़ें: इन दो शहरों में हो सकता है महिला आईपीएल का अगला सीज़न, जानें कब होगा ऑक्शन