एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
ICC रैंकिंगः टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, भारत को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1 टेस्ट टीम
भारतीय टीम अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से फिसली है. हालांकि वनडे में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है.
कोरोनावायरस के कारण फिलहाल कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है. भारतीय टीम समेत सभी टीमों के खिलाड़ी अपने घरों में हैं और हालात सुधरने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बावजूद भारतीय टीम को कुछ नुकसान झेलना पड़ा है. इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला स्थान गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल कर लिया है.
पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में मात दी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की.
2016 के बाद शीर्ष से हटा भारत
आईसीसी ने सालाना अपडेट के तहत शुक्रवार 1 मई को नई रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय टीम पहले स्थान से फिसलकर 114 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के 116 प्वाइंट हैं जबकि दूसरे स्थान पर बरकरार न्यूजीलैंड के 115 प्वाइंट हैं. आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ताजा अपडेट में 2016 तक के नतीजों को हटा दिया गया है और अब उसके बाद के नतीजों के आधार पर रैंकिंग तैयार हुई है. पहले के नतीजों को हटा दिया गया. इसका ही नुकसान भारतीय टीम को हुआ. टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ हाल के महीनों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम शीर्ष 5 से बाहर हो गई है. अफ्रीकी टीम ताजा रैंकिंग में छठे स्थान पर है. हालांकि, भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर है. भारत ने 4 सीरीज खेली हैं, जिसमें से सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज हारी और अब तक 360 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं.वनडे में इंग्लैंड शीर्ष पर
वहीं वनडे रैंकिंग में हुए अपडेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर बरकरार है, जबकि भारतीय टीम भी दूसरे स्थान पर बरकरार है. हालांकि इंग्लैंड (127) ने भारत (119) पर अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है. तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (116), चौथे पर साउथ अफ्रीका (108) और पांचवे पर ऑस्ट्रेलिया (107) है.टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत को फायदा
दूसरी तरह टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तानी टीम को चौथे स्थान पर धकेल दिया है. ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है. वहीं पाकिस्तानी टीम ने 27 महीने बाद रैंकिंग में पहला स्थान गंवा दिया है. पाकिस्तानी टीम को 10 प्वाइंट का नुकसान हुआ. भारतीय टीम को 2 प्वाइंट का फायदा मिला और टीम एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है. ये भी पढ़ेंजब हैंसी क्रोनिए वर्ल्ड कप में मैदान पर ईयरपीस पहनकर पहुंच गए थे, सौरव गांगुली ने पकड़ी थी गड़बड़
बीसीसीआई करेगा नई पहल, एनसीए के साथ टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ अनुभव बांटेगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
ऐस्ट्रो
Advertisement