Team India: आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, हर जगह टॉप पर टीम और खिलाड़ी
ICC Rankings: आईसीसी की रैंकिंग में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. सूर्यकुमार यादव लंबे समय से टी20 के नंबर-1 बैटर बने हुए हैं.
![Team India: आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, हर जगह टॉप पर टीम और खिलाड़ी icc rankings india test t20 number 1 team r ashwin suryakumar yadav mohammed siraj ravindra jadeja leading criketer Team India: आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, हर जगह टॉप पर टीम और खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/201603b2dfc61e1575cb9b186b29de791683028579505366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Annual Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है. 2 मई को आईसीसी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की टीम और खिलाड़ियों की ताजा वार्षिक रैंक जारी की. मजे की बात यह है कि आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारतीय टीम या खिलाड़ी हर फॉर्मेट में नंबर-1 या नंबर-2 पर काबिज हैं. भारतीय टीम द्वारा बीते कुछ महीनों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में किए गए उल्लेखनीय परफॉर्मेंस का फायदा मिला है. आईए आपको भारतीय टीम और खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि वे किस फॉर्मेट में शीर्ष पर काबिज हैं.
भारत नंबर-1 टेस्ट और टी20 टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2021-2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. दूसरे चक्र में भारत ने 18 टेस्ट खेले जिनमें 10 जीते और 5 हारे. इस दौरान तीन मैच ड्रॉ भी रहे. अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची. भारत 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है. इस बीच भारत का टी20 क्रिकेट में भी जलवा कायम रहा. टीम इंडिया ने बीते साल 40 टी20 में 28 जीते और 10 हारे. टी20 में भारत के 367 रेटिंग्स अंक हैं.
इन खिलाड़ियों का जलवा
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने 2023 में चार टेस्ट में सर्वाधिक 25 विकेट आउट करने में सफल रहे. इस बीच 91 रन पर 6 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं अगर टी20 बल्लेबाजों की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है. सूर्यकुमार लंबे समय में टी20 क्रिकेट में नंबर-1 बैटर बने हुए हैं. वह 906 अंक के साथ नंबर-1 पर हैं. बीते एक साल से मोहम्मद सिराज ने वनडे में काफी प्रभावित किया. मौजूदा समय में वह वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि टेस्ट ऑलराउंडर् का सी कैटेगरी में रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं. इससे पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बरकरार है.
यह भी पढें...
ICC Test Rankings: इन टेस्ट मैचों में कमाल करके नंबर वन बनी है टीम इंडिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)