(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli Rankings: बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली, रैंकिंग दे रही है गवाही
Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का दारोमदार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर होगी, लेकिन क्या विराट कोहली सीरीज में जलवा दिखा पाएंगे?
IND vs AUS, Virat Kohli: भारत टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच इस मैच से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा, लेकिन क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए तैयार है? क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी में जलवा दिखा पाएंगे? बहरहाल, विराट कोहली की आईसीसी रैंकिंग्स देख फैंस निराश होंगे. दरअसल, विराट कोहली बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 15वें नंबर पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की रैंकिंग्स से साफ है कि वह अपने दमदार फॉर्म में नहीं हैं.
आईसीसी रैंकिंग्स में कहां हैं विराट कोहली?
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में विराट कोहली के 727 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. विराट कोहली बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग्स में 7वें नंबर पर हैं. दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में विराट कोहली से ऊपर युवा शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग्स की बात करें तो विराट कोहली 15वें नंबर पर हैं. विराट कोहली के 612 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. टेस्ट रैंकिंग में भी विराट कोहली 15वें स्थान पर हैं. विराट से ऊपर भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा हैं.
अपने पुराने अंदाज में दिखेंगे विराट कोहली?
आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में विराट कोहली से ऊपर सूर्यकुमार यादव हैं. हालांकि, पिछले दिनों विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के अलावा अन्य मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे? बहरहाल, यह तो आने वाले वक्त में पचा चल पाएगा, लेकिन आईसीसी रैंकिंग्स से साफ है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने सबसे अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ICC T20I Rankings: नंबर वन के करीब पहुंचे हार्दिक पांड्या, गिल ने भी मारी छलांग, जानें ताज़ा रैंकिंग