ICC Rankings ODI Rankings: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर यह मुकाम हासिल किया. इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. वहीं वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर तीन पर मौजूद है और नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा है. 


पाकिस्तान क्रिकेट टीम 118 रेटिंग और 2725 प्वाइंटस के साथ नंबर वन पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 2714 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं इंडिया 113 रेटिंग और 4081 प्वाइंटस के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड 104 रेटिंग और 2806 प्वाइंटस के साथ चौथे एवं इंग्लैंड 101 रेटिंग और 2426 प्वाइंटस के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है. 


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ श्रीलंका में खेली गई थी. सीरीज़ के पहले दो मुकाबले हंबनटोटा में और तीसरा कोलंबो में खेला गया था. पहले मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. पहले मैच में, पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 47.1 ओवर में 201 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने 19.2 ओवर में 59 रनों पर समेट दिया. 


इसके बाद दूसरे मैच में, तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने बल्ले से कमाल करते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी और टीम का सिर्फ एक विकेट बाकी रहे गया था, तभी नसीम शाह ने फजल हक फारूकी के ओवर की पांच गेंदों में ही रनचेज पूरा कर पाकिस्तान को जीत दिला दी थी. 


फिर तीसरे मैच में 59 रनों से जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सीरीज़ में 3-0 की बढ़त हासिल की. मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान 48.4 ओवर में 209 रनो पर ऑलआउट हो गई.  




 


ये भी पढ़ें...


Indian Team: चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कपिल देव की भारत को बड़ी चेतावनी, बताया क्यों होगी मुश्किल